भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष जगजीवन राम, जिन्होंने बदला देश का भविष्य
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ही ऐसे व्यक्तित्व हुए हैं, जिन्होंने अपनी कर्मठता और समाज के प्रति समर्पण से एक अमिट छाप छोड़ी। बाबू जगजीवन राम उनमें से एक थे। दलित समुदाय से आने वाले इस महान नेता ने न केवल सामाजिक बाधाओं को तोड़ा, बल्कि अपने कार्यों से देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और कुशल प्रशासक के रूप में उनकी पहचान भारतीय राजनीति के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज है।